रायपुर. शहर कांग्रेस द्वारा आज खमतराई ​थाने का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गय. प्रदर्शन के दौरान ये सभी कांग्रेस थाने गिरफ्तारी देने पहुंचे थे. इस बीच थाने में काफी दे तक हंगामा जारी रहा. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास तिवारी का आरोप है कि जनता के मुद्दो को लेकर जब उनके प्रदर्शन किया जाता है तो उनके उपर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया जाता है जो सही नही है. ऐसा ही एक मामला पहाड़ी चौक में तोड़े गए दुकान और मकान का मुआवजा माँगने गये जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दर्ज किया गया है और यही कारण है कि आज हम सब खुद ही गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे है.

आपको बात दे कि पहाड़ी चौक में तोड़े गए दुकान और मकान का मुआवजा माँगने गए जनप्रतिनिधियों कि खिलाफ जोन आयुक्त ने एफआईआर दर्ज कराया है. जिससे कांग्रेसी काफी आक्रोशित है. और उसी के विरोध में आज ये सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने ​गिरफ्तारी देने पहुंचे थे. पुलिस ने जिन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन जोन अध्यक्ष डॉ अनु साहू पार्षद रामदास कुर्रे सहित पीड़ितों के नाम शमिल है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TUifLMiik6k[/embedyt]