राजगढ़/रतलाम। मध्यप्रदेश के दो जिले में बरातियों पर हमला का मामला सामने आया है। जहां दलित बेटी की बारात मस्जिद के सामने से गुजरी तो विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थर बरसाए, इधर गांव में राजपूत मोहल्ले से घोड़ी चढ़े दूल्हे गुजरा तो दबंगों ने हमला बोल दिया।
मनीष राठौर, राजगढ़। राजगढ़ जिले के जीरापुर में बारातियों पर पत्थर बरसाने का मामला सामने आया है। मंगलवार की रात 11 बजे एक दलित परिवार की बेटी अंजू पिता मदन मालवीय की बारात सुसनेर से जीरापुर माताजी मोहल्ले में आई थी। जहां पर बारातियों का जुलूस मस्जिद के सामने से निकल रहा था वहीं कुछ विशेष समुदाय के लड़कों ने बैंड बंद करने को कहा।बैंड वालों ने मस्जिद के सामने बैंड बजाना बंद कर लिया। इसके बाद शीतला माता मंदिर के पीछे चौक में बैंड चालू कर कर बाराती नाचने लगे।इसी दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने गाली गलौज करते हुए पीछे से पत्थर व ईट फेंकने लगे।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जीरापुर माचलपुर की पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी प्रभात गौर ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ओर पथरबाजी करने वालो को घर से निकाल कर थाने लाया गया। एक युवक के ज्यादा चोट आने पर उसे राजगढ़ रेफर किया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।टीवी फुटेज के आधार पर मदन लाल मालवीय ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। सुबह टीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सुशील खरे, रतलाम। जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर आलोट के पास दलित दूल्हे पर बिनोली निकालने की बात को लेकर दबंगों ने हमला कर दिया। मामला आलोट थाना के कंथारिया गांव का है। पुलिस ने 8 लोगों पर किया मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव कंथारिया में पिपलिया तुकार बारात जाने से पहले दूल्हे को घोड़ी पर बैठा कर शाम 5 बजे जुलूस निकाल रहे थे, तभी राजपूत मोहल्ले में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने दूल्हे सहित बारातियों पर पत्थर, ईंट और डंडे से वार कर दिया। जिससे दूल्हे के ताऊ सहित मेहमानों को भी चोट पहुंची है। अचानक हुए इस हमले में करीब 7 लोग घायल हो गए।
घायलों में गोवर्धन पिता रघुनाथ, कन्हैया पिता गोरधन, रुगनात पिता भवर, सरवन पिता सीताराम, मुरली पिता लाल सिंह शामिल है। बारात पर हमले की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गांव के दबंगों बलवंत पिता प्रह्लाद सिंह, तूफान सिंह राघु सिंह, जितेन्द्र सिंह पिता मेहरबान सिंह, कान्हा पिता गुमान सिंह, किशोर सिंह पिता भैरू सिंह, ज्ञान सिंह पिता उकार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक