अबोहर. गांव शेरगढ़ में पानी की डिग्गी में गिरा मोबाइल निकालने के लिए उतरा 15 वर्षीय बेटा डूबने लगा तो पिता ने भी छलांग लगा दी. इस दौरान डूबने से पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई. थाना खुईयांसरवर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मूलरूप से राजस्थान के गांव दलियांवाली निवासी निर्मल सिंह (45) की गांव शेरगढ़ में 2 एकड़ जमीन है. लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले निर्मल के बेटे सुखबीर सिंह का मोबाइल डिग्गी में गिरा था. रविवार सुबह 9 बजे दोनों पिता-पुत्र शेरगढ़ में खेत पहुंचे. सुखबीर ने अपने पिता निर्मल सिंह से डिग्गी में गिरा फोन निकालने के बारे में बात की. रस्सी के सहते सुखबीर डिग्गी में उत्तरा, जबकि ऊपर से निर्मल ने रस्सा पकड़ी थी. सुखबीर गहरे पानी में घुस गया और संतुलन बिगड़ने रस्सी छूट गई व वह डूचने लगा. बचाने के लिए निर्मल खुद पानी में कूद गया. दोनों पिता-पुत्र की पानी में डूब गए और मौत हो गई.

पुलिस ने समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, मृतक के परिजनों द्वारा दिए बयानों के अनुसार दोनों बाप-बेटा खेत में पानी लगा रहे थे, जिसके चलते पैर फिसलने के कारण उनकी डिग्गी में डूबने से मौत हो गई.