अरविंद्र मिश्रा,बलौदाबाजार. कांग्रेस ने चुनावी वर्ष में बिल्कुल नए अंदाज में घोषणापत्र बनाने के अभियान की शुरुआत की हुई है. ”आपका विकास आपके हाथ” के नाम से शुरु किये गए इस अभियान में घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव अब बलौदाबाजार की सड़कों में घूम रहे थे.

उन्होंने यहां आज अलग-अलग वर्ग से मुलाकात की,लेकिन आज के इस मुलाकात में जो सबसे खास रहा वो ये की जब नेता प्रतिपक्ष ने ऑटोचालकों से मुलाकात की तब चालक ने अनुरोध कर दिया की वे उनकी ऑटो में बैठ जाएं. फिर क्या था सिंहदेव ऑटो में आगे बैठ गए और बकायदा ऑटो भी चलाया,जिसे देखकर आस पास के लोगों ने भी खुशी जताई.

इस दौरान सिंहदेव ने एक बार सरकार ने मोबाइल तिहार को लेकर रमन सिंह पर कटाक्ष किया. उन्होंने फिर कहा कि मोबाइल की जगह रोजगार देते तो जनता एक की जगह दो मोबाइल खरीद सकती थी.

इसके बाद उन्होंने जिले के वकील,पत्रकार और कपड़ा विक्रेताओं से भी मुलाकात की. इतना ही नहीं सिंहदेव ने विक्रेताओं से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को भी जाना. इसके अलावा भाटापारा के पत्रकारों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने ज्ञापन सौंपा है.

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सब बातों का ध्यान रखा जायेगा. साथ ही महिला सीट पर प्राथमिकता दिये जाने वाले सवाल पर  उन्होंने स्पष्ट किया कि जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष जमकर एक्सरसाइज कर रहे हैं और लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. जिसके तहत वे हर जिले के लोगों से मिल कर उनकी राय ले रहे हैं. गौरतलब है कांग्रेस ने पूर्व से ही स्पष्ट किया है कि लोगों की राय लेकर ही घोषणापत्र तैयार किया जायगा.