Triple Talaq: तीन तलाक का चौकाने वाला मामला सामने आया है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) ने पहले अपनी पत्नी को मायके से 15 लाख लाने का दबाव बनाया और अपने बॉस (Boss) से संबंध बनाने कहा पत्नी के इंकार करने से मना करने पति ने उसकी पिटाई की और तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. पूरा मामला महाराष्ट्र (maharashtra) के कल्याण (kalyan) इलाके का है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पति के मर्जी के बिना सुसराल में मायके वालों को रखना क्रुरता, 16 साल बाद हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, दिया तलाक का आदेश

पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसे 20 दिसंबर को कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने ट्रांसफ कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 

Weather Alert: कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, सफेद चादर से पटा NH, कई जगहों पर शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

पहली पत्नी को तलाक देने मागे 15 लाख

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर इलाके की रहने वाली पीड़िता की शादी जनवरी में कल्याण इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ दिन बाद पति ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के नाम पर पत्नी को मायके से 15 लाख रुपये लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया.

 दिल्ली LG ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, तारीफ कर लिखा- ’10 साल बाद ही सही दिल्ली के हालात पर आपकी आंखे खुली’

बॉस से संबंध बनाने कहा

आरोप है कि पति ने एक ऑफिस पार्टी में अपनी पत्नी से अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला. पत्नी के मना करने पर उसने ना सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि गुस्से में आकर तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्से का माहौल है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m