नासिर बेलिम, उज्जैन। कलेक्टर की जनसुनवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कलेक्टर समेत अधिकारियों की जमकर क्लास लगाती हुई दिखाई दे रही है। 34 सेकेंड के वीडियो में महिला अपनी समस्या की सुनवाई नहीं होने पर जमकर भड़ास निकालती हुई दिख रही है।
दरअसल महिला का राशन कार्ड नहीं बन रहा है। इसकी शिकायत करने के लिए महिला जनसुनवाई में पहुंची थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अधिकारी को अपना शिकायत पत्र देती है। अधिकारी उसे कुछ बोलकर पत्र उसे दुबारा थमा देते हैं। सुनवाई नहीं होने पर महिला अधिकारी पर भड़क जाती है और कलेक्टर समेत अधिकारियों की क्लास लगा देती है।
महिला अधिकारियों से कहती है कि आपसे तो अनपढ़ लोग अच्छे जो लोगो की मदद कर देते हैं। आप पढ़े लिखे होकर भी किसी के काम नहीं आ रहे हैं। महिला की अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।