शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि युवक ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हार गया था। जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी। जिसके बाद उसने अपने ही घर में फोन कर फिरौती की रकम मंगवाई थी।
मानवता हुई शर्मसार, शव वाहन नहीं मिलने पर 15 किलोमीटर दूर बाइक से गांव ले जानी पड़ी डेड बॉडी
पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि राजगढ़ से कल एक अपहरण का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस की टीम युवक की तलाश में फ़ौरन जुट गई थी। अपहृत युवक की तलाश के दौरान उसके इंदौर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने उसे वहां पकड़ लिया। युवक ने जब इस मामले का खुलासा किया तो पुलिस भी चौंक गई।
मैहर में शख्स ने फांसी लगाकर दी जान: घर के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल युवक ऑनलाइन गेमिंग (आईपीएल विन) में हजारों रुपए हार गया था। उसने अपने जीजा समेत कई लोगों से उधार भी लिया था जिसके चलते उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए युवक ने अपने अपहरण की साजिश रची और फिर घर में फोन कर 80 हजार फिरौती की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने ओडपुर निवासी गोविंद वर्मा के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी। जांच के दौरान युवक का मोबाइल ट्रेस किया गया जो बार-बार बंद चालू हो रहा था। तलाश करते हुए इसे इंदौर से पकड़ लिया गया।
दिनदहाड़े युवक के अपहरण से मचा हड़कंप, परिजनों से मांगी इतनी फिरौती, जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला
राजगढ़ जिले में कल शनिवार ओडपुर निवासी गोविंद वर्मा के अपहरण की खबर सामने आई थी। बताया गया कि युवक अपने घर से वेयरहाउस पर काम करने निकला था। इसी दौरान किसी ने उसका अपहरण कर लिया। वहीं अपहरण कर्ताओं ने परिजनों से 80 हजार की फिरौती रकम मांगी थी। तलाश के बाद जब युवक नहीं मिला तो परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पचोर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक