अलंकार तिवारी,अम्बिकापुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. उन्होंने सड़क की दुर्दशा और लोगों को हो रही परेशानियों की वजह से विरोध प्रदर्शन करते हुए रामानुजगंज चौक पर चक्का जाम किया. और रोड की मरम्मत की मांग करने लग गए. जिसके बाद नगर निगम हरकत में आई और सड़कों में हुए गढ्ढों को मिट्टी से पाटने में लग गई है. जिसमें खुद टीएस सिंहदेव और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर गढ्ढों को भरने में सहयोग किया.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी पदयात्रा कर शासन-प्रशासन को विकास का आइना दिखाने का कोशिश किया .बता दें कि 11 किलोमीटर लंबी यह सड़क टूट चुकी है जिससे लोग परेशान हैं. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम किया.
नगर निगम विरोध प्रदर्शन और हो रहे हंगामा को देखते हुए तत्काल हरकत में आ गई. जिसके बाद एक ट्रैक्टर में मिट्टी लेकर सड़कों पर पहुंच गई. सड़कों पर गढ्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए टीएस सिंहदेव और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं भी सामने आए और मिट्टी से गढ्ढों को पाटने में सहयोग करने लगे. एक-एक कर सड़कों को भरने में लगे रहे.
गौरतलब है कि करीब सौ करोड़ की लागत से रिंग रोड का निर्माण हो रहा है, लेकिन मेंटनेंस के प्रावधान के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही थी. निर्माण के लिए सड़क खोद देने से कई जगह सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था. पिछले साल सड़क निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी हुआ था और इस वर्ष जून में ही सड़क बन जानी थी लेकिन अभी तक आधे इलाके में भी सड़क तैयार नहीं हुई है. निर्माण के लिए खुदाई के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.