शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। लोकसभा चुनाव को महज अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं मध्य प्रदेश में भी नेताओं का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छिंदवाड़ा-पांढुर्ना में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने यहां बैडमिंटन भी खेला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां के युवा मुझे आकर मिल लिए, लेकिन यहां का सांसद नहीं मिला- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पांढुर्ना में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां के युवा मुझे आकर मिल लिए, लेकिन यहां का सांसद मुझे आकर कभी नहीं मिला। न कभी चिट्ठी लिखी, कोई खेलकूद का का यहां विकास हो यह नहीं चाहते है।
अनुराग ठाकुर ने खेला बैडमिंटन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पांढुर्णा के सरगम टॉकीज में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद चुनाव प्रचार से इतर पांढुर्णा में BJP कार्यकर्ताओ के साथ बैडमिंटन खेला और खेल का जमकर लुफ्त उठाया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H