रायपुर। देश के 14 वें राष्ट्रपति के लिए छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भी मतदान हुए। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी 90 विधायकों ने मतदान किया। इन सबके बीच निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा सबके आकर्षण के केन्द्र रहे। विमल चोपड़ा हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा में स्लोगन लिखा कुर्ता पहन कर आए थे।

 

वोटिंग शुरु हुई सब मतदान कर रहे थे और जब विमल चोपड़ा के मतदान की बारी आई तो चुनाव अधिकारी ने उन्हें मतदान से रोक दिया। दरअसल चुनाव अधिकारी ने उनके कुर्ते में लिखे स्लोगन की वजह से उन्हें रोका। चुनाव अधिकारी की आपत्ति के बाद विमल चोपड़ा को कुर्ते के ऊपर एक जैकेट पहनना पड़ा जिसके बाद आखिरकार उन्हें मतदान करने की इजाजत मिल गई और उन्होंने अपना वोट डाल दिया।

क्या लिखा था कुर्ते में?

विमल चोपड़ा के कुर्ते में “किसान मजदूर करे पुकार हमको बचाए देश की सरकार” लिखा था। जिसकी वजह से उन्हें मतदान करने से रोका गया था। विमल चोपड़ा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वे इस स्लोगन के जरिए पूरे देश को और सरकार को किसानों व मजदूरों की दशा को लेकर एक संदेश देना चाहते थे। उन्होंने बताया कि आज किसानों की हालत देश में सबसे ज्यादा खराब है। अपने इस स्लोगन के जरिए वो यह चाहते हैं कि सरकारें किसानों और मजदूरों के हित के लिए कार्य करें व आवश्यक कदम उठाएं।

क्यों रोका गया

दरअसल चुनाव का ये नियम है कि आपके वोटिंग के दौरान किसी बात की अपील नहीं कर सकते. इसलिए विमल चोपड़ा को रोका गया. संभवत: यह देश का पहला मामला है जब उसे उसके कपड़ों की वजह से वोट देने से रोका गया हो.