UP Monsoon Update 2024: देश में मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इधर, उत्तर प्रदेश के लोगों को मानसून के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से दिन के समय भीषण गर्मी का दौर शुरु हो गया है.
भीषण गर्मी के साथ लू का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने भीषण गर्मी से यूपी के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर के इलाकों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गर्म हवा, भीषण लू के साथ तापमान ज्यादा रहने के आसार हैं.
UP Police में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती! सोशल मीडिया पर लेटर वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई
इन शहरों में IMD का ऑरेंज अलर्ट
IMD ने प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदासनगर, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में ताप लहर चलने के आसार हैं.
इन जिलों में येलो अलर्ट
सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
18 से 20 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना
भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को मानसून का इंतजार है. हालांकि, भारत में मानसून समय से एक दिन पहले प्रवेश कर चुका है. केरल से होते हुए धीरे-धीरे गुजरात पहुंचने के बाद इसके 18 से 20 जून तक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचने की संभावना है. 27 जून तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश होने का अनुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जताया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक