कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि सरकार की मंशा है और हम इसके पक्ष में हैं। एकेडमिक पार्टियों से चर्चा चल रही है। वहां से कुछ समस्या आ रही है। उनके प्रश्नों का समाधान कर छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा।
कनाडा से आए छात्र जहां पढ़ना चाहेंगे, सरकार पढ़ाएगी
दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जबलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कनाडा में फंसे छात्रों के भारत लौटने पर कहा कि वे जहां भी पढ़ना चाहेंगे, सरकार उन्हें पढ़ाएगी। उन्होंने विदेशी मानसिकता वाले लोगों पर जुबानी प्रहार किया। मंत्री ने कहा कि भारत में विदेशी मानसिकता से रह रहे लोगों को भारत के बारे में सोचना होगा।
कुलगुरु की परंपरा 15 हजार साल पहले से
कुलपति की जगह कुलगुरु शब्द जोड़ने पर मंत्री परमार ने कहा कि भारत में गुरु की परंपरा रही है। जिन्हें इससे परहेज है, मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना। अंग्रेज आए या ईसा मसीह पैदा हुए, उसके 10-15 हजार साल पहले से भारत में कुलगुरु परम्परा रही है। कुलपति शब्द से भ्रांतियां पैदा होती थी। भारत की परंपरा के अनुसार कुलगुरु शब्द को जोड़ा और मेरे हिसाब से यही सर्वश्रेष्ठ शब्द है, जिसे हमने स्थापित किया है। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर कहा कि मध्य प्रदेश देश की अग्रणी राज्यों में है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक