स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोनाकाल की वजह से दुनियाभर की स्पोर्ट्स गतिविधियां जो रूकी पड़ी हुईं थीं, उन्हें अब धीरे धीरे पटरी पर लाने का प्रयास जारी है. अभी हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां वो सीरीज खेलेगी, और इसके लिए वो इंग्लैंड पहुंच भी गई है जहां वो क्वारंटीन है. इसके अलावा दूसरे देश भी अब धीरे धीरे अपने अपने देशों में खेल की गतिविधियों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसी बीच टेनिस जगत से भी अच्छी खबर के संकेत मिले हैं, जहां यूएस ओपन को कराने की तैयारी चल रही है, और इसके लिए तो तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है.
दरअसल न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा है कि यूएस ओपन 2020 टूर्नामेंट का आयोजन अगस्त में होगा, जो कोरोना वायसर के चलते लागू लॉकडाउन को खोलने का राज्य का एक हिस्सा है.
अमेरिकी टेनिस संघ ने न्यूयॉर्क सिटी के खाली स्टेडियम में इस अहम टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला किय़ा था, बशर्ते राज्य सरकार से इसे इजाजत मिल जाए.
जानिए कब से कब तक होगा आयोजन
यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होगा, हलांकि सामान्य तौर पर देखा जाए तो ये सीजन का चौथा और अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होता है, लेकिन साल 2020 का अभी ये दूसरा ग्रैंड स्लैम होगा, इस साल अबतक सिर्फ फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन का आयोजन हो पाया है.
क्योमो ने अपनी अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हम अमेरिकी ओपन को लेकर रोमांचित हैं, जो क्वीन्स में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा, ये टूर्नामेंट बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा, लेकिन आप इसे टीवी पर देश सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हलांकि टेनिस अधिकारियों को असाधारण एहतियात बरतनी होगी, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन होगा जरूर.
गौरतलब है कि कई खेलों की तरह ये पेशेवर टेनिस टूर भी कोरोना वायरस के चलते मार्च के महीने से ही निलंबित है.
खबर है कि फ्रेंच ओपन को भी मई में स्थगित कर दिया गया था, और इसका आयोजन भी अमेरिकी ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद करने की योजना है.