सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। रिजल्ट के मामले में एक तरफ जहां छोटे शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं बड़े शहर की स्थिति बेहद खराब रही। राजधानी भोपाल की बात करें तो रिजल्ट के मामले में शहर का स्थान 28वां रहा। वहीं नरसिंहपुर 10th और 12th परिणाम के मामले में अव्वल रहा। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही टॉपर को मिलने वाली स्कूटी और लैपटॉप का समय भी बताया है।
टॉपरों को जल्द मिलेगी लैपटॉप और स्कूटी की सौगात
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय राव प्रताप सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों को सरकार जल्दी सौगात देगी। शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले स्कूटी और लैपटॉप दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम पर उन्होंने कहा कि 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है। परिणाम सुखद है। अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों, शिक्षा विभाग की टीम को बधाई।”
छोटे शहरों के अच्छे परिणाम बड़े शहरों के लिए चुनौती
बड़े शहरों के पिछड़े जाने उन्होंने कहा कि “छोटे शहरों के अच्छे परिणाम बड़े शहरों के लिए चुनौती है। बड़े शहरों पर सख्ती करेंगे। नई शिक्षा नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद। असफल विद्यार्थियों को जल्द परीक्षा का दोबारा मौका मिलेगा।”
छोटे जिले टॉप 3 में, राजधानी पिछड़ी
प्रदेश के मुकाबले राजधानी भोपाल बोर्ड परीक्षा परिणाम में पिछड़ गया है। दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में भोपाल 28वें पायदान पर रहा। नरसिंहपुर, नीमच और मंडला अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप तीन जिले हैं। वहीं इंदौर 16 वें पायदान पर है। जबकि जबलपुर 36वे और ग्वालियर 40वें पायदान पर रह गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें