शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एलिवेटेड को साढ़े छह साल बाद बीजेपी सरकार द्वारा मंजूरी देने पर पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने सियासी हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन के सामने खड़े होकर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने एलिवेटेड को पहले लटकाने और इतने सालों बाद फिर से मंजूरी देने पर सवाल उठाया है। कहा- यहां कोहरा है और प्रदूषण है। इसी तरह बीजेपी ने मध्यप्रदेश और इंदौर में प्रदूषण फैला रखा है। बीजेपी ने उक्त प्रोजेक्ट को सिर्फ इसलिए कैंसिल कर दिया कि-इसका श्रेय कांग्रेस को जाता। अब फिर साढ़े छह साल बाद उसे मंजूरी दे दी है।

पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर भड़के बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा-मैं बहुत निंदा करता हूं, जैसा आदमी होता है वह दूसरों को भी वैसे ही देखता है। ऐसी घटिया बात करना सज्जन सिंह को शोभा नहीं देता। किस व्यक्ति को क्या बात करनी चाहिए इसका ध्यान रखें। आपको उचित प्लेटफार्म पर बात करनी चाहिए, आपके पास कई मंच है। इस तरह की बयानबाजी करके आप अपना चरित्र उजागर करते हो। कांग्रेस की सोच कैसी है उसको उजागर करते हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H