Prashant Kishor On Lok Sabha election Result: लोकसभा चुनाव-2024 हुए लगभग ढाई महीने से ज्यादा का समय हो गया है। चुनाव में बीजेपी (BJP) को अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और सिर्फ 240 सीट पर सिमट कर रह गई थी। चुनाव में मोदी चेहरा होने के बाद भी बीजेपी के इस प्रदर्शन पर आज भी बड़े राजनीति विशेषज्ञ चिंतन कर इसका कारण ढूंढने में लगे हुए। लोकसभा चुनाव में BJP कहां खा गई गच्चा, चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने बताया है. उन्होंने तीन अहम फैक्टर गिनाएं हैं, जिनकी वजह से बीजेपी को शॉक लगा। आइए, जानते हैं इस बारे मेंः-
चुनावी रणनीतिकार पीके ने बताया कि पिछले पांच साल में उन्होंने जितने भी इंटरव्यू किए, उनमें उन्होंने यही कहा कि नरेंद्र मोदी के सपोर्ट की इंटेंसिटी में कमी आई है।
जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार ने वो फैक्टर बताए हैं, जिनसे आम चुनाव में बीजेप को नुकसान हुआ है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ब्रांड मोदी पर ओवरडिपेंडेंसी होने को पहला और सबसे अहम कारक बताया। दूसरे फैक्टर का जिक्र करते हुए जन सुराज के संस्थापक पीके बोले कि बीजेपी ने ‘400 पार’ का अधूरा नारा दिया।
पीके के मुताबिक, “विपक्ष ने बीजेपी के 400 पार नारे को पूरा किया। उसे संविधान-लोकतंत्र से जोड़कर खूब भुनाया.” प्रशांत किशोर ने तीसरे फैक्टर के तौर पर कहा कि बीजेपी के कोर वोटर को भी पीएम मोदी की भाषा नहीं पसंद आई।
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि मोदी के फैन को भी यह अच्छा नहीं लगा। वे लोग भी बोले कि यह सब पीएम के मुंह से अच्छा नहीं लगता। दरअसल, चुनाव में पीएम ने मटन, मुजरा, मंगलसूत्र, मुसलमान, मस्जिद, मदरसा जैसे शब्दों का रैलियों में यूज किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें