Kapoor खानदान से कई फेमस एक्टर और एक्ट्रेस बॉलवुड में छाए हैं. इसमें कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बाद भी अधिक समय तक लोगों के दिलों में राज नही कर पाए, इनमे से एक हैं शशि कपूर की बेटी संजना कपूर जो कुछ फिल्म में आने के बाद गायब हो गईं है . कहा जाता है की यह kapoor खानदान की पहली बेटी थीं जो फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाई इसके बाद ही करिश्मा और करीना ने इंडस्ट्री में कदम रखा.
अपने दौर के फेमस एक्टर शशि कपूर ने ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल से लव मैरिज की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए. शशि कपूर और जेनिफर के दो बेटे और एक बेटी हैं. लोगों को अब तक यही लगता है कि करिश्मा कपूर, कपूर परिवार की पहली बेटी थीं, जिन्होंने फिल्मों में अभिनय किया था, ऐसा नहीं है. करिश्मा कपूर से पहले संजना कपूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पिता शशि कपूर की प्रोडक्शन में बनी फिल्म ’36 चौरंगी लेन’ से संजना कपूर ने फिल्मों में कदम रखा था.
इसके बाद वे 17 साल की उम्र में ‘उत्सव’ (1984) में रेखा के साथ नजर आईं. नसीरुद्दीन शाह के साथ संजना को पहला लीड रोल साल 1988 में फिल्म ‘हीरो हीरालाल’ में मिला था. इसके बाद मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ में भी संजना कपूर देखी गईं. आखिरी बार संजना कपूर को 1994 में फिल्म ‘अरण्यक’ में देखा गया था, जिसे एके बीर ने डायरेक्ट किया था. 2012 से संजना ने एक थिएटर बेस्ड संगठन ‘जूनून थिएटर’ की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें फ्रेंच सम्मान भी दिया जा चुका है.
अचानक इंडस्ट्री छोड़ जुड़ी थियेटर से
संजना कपूर धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती चली गईं और थिएटर की ओर रुख कर लिया. वह पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर से जुड़ीं और 2011 तक उन्होंने इसकी जिम्मेदारी संभाली. 2012 में उन्होंने पृथ्वी थिएटर छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की और जुनून थिएटर लॉन्च किया. संजना कपूर को 2020 में थिएटर में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए फ्रांसीसी सम्मान (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) से सम्मानित किया गया.