Kapil Sibal On Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? पूर्व उपराष्ट्रपति इस्तीफे के बाद आखिर कहां गायब हो गए? ना लोकेशन का पता, ना आधिकारिक सूचना है। ये सवाल राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उठाया है। राज्यसभा सांसद चुटकी लेते हुए कहा, हमने तो ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ के बारे में पहली बार पता लगा है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वो धनखड़ की सुरक्षा का ध्यान रखें।
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कथित अनुपस्थिति को लेकर चिंता जताई है। धनखड़ ने 22 जुलाई को इस्तीफा दिया था और आज 9 अगस्त तक उनकी कोई जानकारी नहीं है।
सिब्बल ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- हमने तो ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ के बारे में पहली बार पता लगा है। सिब्बल ने बताया, मैंने पहले दिन उनके पीएस को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वे (धनखड़) आराम कर रहे हैं। उसके बाद से कोई बातचीत नहीं हुई। ना उनकी लोकेशन का पता है, ना कोई आधिकारिक सूचना मिली है।
सिब्बल ने पूछा कि ऐसे में अब हमें क्या करना चाहिए? क्या हमें हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करनी पड़ेगी? सिब्बल ने कहा कि धनखड़ हमारे करीबी दोस्त रहे हैं और उन्होंने कई केस साथ में लड़े हैं. अगर हमें एफआईआर दर्ज करानी पड़े तो यह अच्छा नहीं लगेगा।
आप बांग्लादेशियों को खोज लेते हैं, उन्हें भी ढूंढ लेंगे
सिब्बल ने तंज कसा और कहा, आप बांग्लादेशियों को तो एक जगह से दूसरी जगह खोज लेते हैं, मुझे यकीन है कि आप उन्हें भी ढूंढ लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धनखड़ अपने आधिकारिक आवास पर भी नहीं हैं और यह अच्छा होगा अगर यह पता चल जाए कि वे कहां हैं, ताकि मैं वहां जाकर मुलाकात कर सकूं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक