नई दिल्ली. आज के दौर के सबसे सफल गायक अरिजीत सिंह को अब तक के सबसे वर्सेटाइल गायकों में से एक माना जाता है. बहुत को ये पता होगा कि अरिजीत सिंह ने अपनी शुरुआत इंडियन आईडियल के फेम गुरुकुल से की थी. जहां वो बाकी प्रतियोगिंयों से हार गए थे. ये शो इंडियन आईडियल और बिग ब्रदर्स का मिलाजुला संस्करण था. जिसमें प्रतियोगियों को गुरुकुल में रहना था. वहीं उनको गुरु सुर साधना कराते थे.
इस शो में अरिजीत हार गए थे और क़ाजी तौक़ीर और रुपरेखा बनर्जी जीत गई थीं. दर्शकों में क़ाजी तौकीर का जबरदस्त क्रेज था. उनका क्रेज इस कदर था कि वे हर बार खतरे में आते जनता उन्हें वोट देकर अंदर करा देती. फाइनल भी उन्होंने जनता के वोट के सहारे जीता. काजी के साथ फेम गुरुकुल की दूसरी विजेता रुपरेखा बनर्जी के साथ उनका एक एल्बम आया लेकिन उसके बाद क़ाजी कहां चले गए. उनके प्रशंसकों को पता नहीं है. चलिए हम बताते हैं कि क़ाजी तौकीर कहां है और क्या कर रहे हैं.
मज़ेदार बात है कि जिस एपिसोड में काज़ी तौकीर का इलिमिनेशन हुआ उसमें काज़ी ने अरिजीत के पक्ष में वोट दिया था. उन्होंने कहा था कि गुरुकुल में अरिजीत के रहने से उनके जीतने पर खतरा है लेकिन उनके रहना चैलेजिंग रहेगा. लेकिन काज़ी तौकीर का वोट काम न आया और अरिजीत आऊट हो गए.
देखिए फेम गुरुकुल से अरिजीत सिंह के एलिमिनेट होने पर क्या कहा था काज़ी तौकीर ने
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dGgAytizGQY[/embedyt]
अरिजीत ने इसके बाद मुंबई में म्यूजिक से नाता जोड़े रखा और उसके बाद की कहानी पूरी दुनिया जानती है. लेकिन काज़ी का क्या हुआ. वो कहां गए. गायकी से उनका ताल्लुक रहा या नहीं ये बड़ा सवाल उनके फैन्स के मन में चलता रहा. काजी ने फेम गुरुकुल जीतने के बाद रीयल टीवी के शो सरकार की दुनिया में भाग लिया. लेकिन वे जीत न सके.
काज़ी आज सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. एक बार उनसे फैन्स ने पूछा कि देखिए अरिजीत कहां पहुंच गया और आप कहां है. इसका उन्होंने एक वीडियो के जरिए बखूबी जवाब दिया.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_aeKn5WLawY[/embedyt]
तो सवाल उठता है काज़ी आजकल क्या कर रहे हैं.
आप भी देखिए ये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=w5NCCRcXCyw[/embedyt]
काज़ी सैफ अली ख़ान फैंटम के गाने अफगान जलेबी में नज़र आए थे. बाद में उन्होंने खुद पर इसे पिक्चराइज़्ड भी कराया.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zC3UbTf4qrM[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2UFL8tUc94c[/embedyt]
काज़ी का अपना यूट्यूब चैनल है जिसमें वो अपने फैन्स की फरमाईश पर नज़र आते हैं. वो अरिजीत के गाने भी भी गाते हैं.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gd64H_Gevyc[/embedyt]
काज़ी ने फिल्म टैक आफ में काम करने वाले थे. लेकिन हादसे की वजह से वो इसमें काम नहीं कर सके.