सुकमा. छत्तीसगढ़ के इस विधानसभा में जहां 2013 के विधानसभा चुनाव में 0% मतदान हुआ था. वहां 2018 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब तक 203 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. वो विधानसभा कोई नहीं बल्कि धुर नक्सल इलाका कहा जाने वाला सुकमा जिले का कोंटा विधानसभा है, जहां के मुकरम गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 164 का है. इसी तरह बाकी बूथों पर भी इस बार खाता खुला है.
मतदाताओं में दिखा उत्साह
कोंटा विधानसभा के मुकरम गाँव के मतदाताओं के मन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जो कभी नक्सलियों के डर से घर से बाहर निकलने के लिए कतराते थे वो आज जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र तक पहुंचकर लंबी कतार में मतदान कर रहे है. बताया जा रहा है कि प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम से प्रभावित होकर यहां के ग्रामीण वोट दे रहे है.
जवानों की मेहनत लाई रंग
नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा लगातार मतदान बहिष्कार की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था. लेकिन प्रशासन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर आकर अपने मत का प्रयोग कर रहे है. बता दें कि 2013 विधानसभा चुनाव में अतिनक्सल प्रभावित मुकरम गांव से 0% मतदान हुआ था. लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में 203 मतदान हुआ है.
2013 विधानसभा की तुलना में 2018 में पड़े इतने वोट
- 2018 भेज्जी 1 में 72 वोट – 2013 में 1 वोट
- 2018 भेज्जी 2 में 11 वोट- 2013 में 00 वोट
- 2018 गोरखा में 20 वोट – 2013 में 00 वोट
- 2018 गाचनपल्ली में 47 वोट- 2013 में 00 वोट
- 2018 कोइलीगुड़ा में 24 वोट – 2013 में 00 वोट
- 2018 गोरखा में 144 वोट- 2013 में 00 वोट
- 2018 मुरकम में 203 वोट – 2013 में 00 वोट
बता दें कि कोंटा विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 64 हजार 744 मतदाता है, इनमें 77 हजार 812 पुरूष और 86 हजार 932 महिला मतदाता शामिल है.