पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के बचेली और भांसी के बीच पोल नम्बर 430 में विशाखपट्नम-किरन्दुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक डाउन होकर घंटों से खड़ी है. ट्रेन के खराब होने से ट्रेन पर सवार पैंसेजर परेशान है. दरअसल इसी जगह पर सोमवार को कामालूर रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 7 फरवरी को बीजापुर इलाके हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया था. साथ ही कांग्रेस सरकार भी बीजेपी की तरह दमनकारी ढर्रे में चलने का आरोप लगाया था.

बताया जा रहा है कि ट्रेन से ब्रेक पाइप लीक हुआ है जिसके चलते यह खराबी आई है. वैसे रेलवे का अमला सुधारकार्य में लग गया है और जल्द खराब पाइप बदलकर ट्रेन सेवा बहाल कर ली जाएगी. लेकिन घण्टों से जंगलो के बीच ट्रेन खड़े होने यात्रियों में नक्सलियों का खौफ दिखाई दे रहा है. जिस जगह रेल खराब है भीषण जंगलों का जगह है जहां अक्सर नक्सली उत्पात मचाते रहते हैं.

बता दें कि सोमवार को कामालूर रेलवे स्टेशन पर नक्सलियो ने पर्चा फेंककर 7 फरवरी को बीजापुर इलाके हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया था. ये भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार भी बीजेपी की तरह दमनकारी ढर्रे में चल रही है. इसके अलावा निर्दोष ग्रामीणों को मारकर वर्दी पहनाकर पुलिस द्वारा झूठा मुठभेड़ करने का दावा किया है. यह पर्चा भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने जारी किया था. जिसकी पुष्टि दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की थी.