Maharashtra Kidnapping: महाराष्ट्र में हाईप्रोफाईल किडनैंपिग (high profile kidnapping) का मामना सामनें आया है. रियल स्टेट कारोबारी (real estate businessman) का दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. पुणे (Pune) के शेवाल वाडी इलाके में रियल स्टेट कारोबारी सुबह टहलनें निकले थे इसी दौरान चार हथियार बंद लोगों ने हथियार दिखाकर जबरन उठा ले गए. जानकारी के अनुसार मामला पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. रियल स्टेट कारोबारी सतीश वाघ (Satish Wagh) एमएलसी योगेश तिलेकर (Yogesh Tilekar) के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया मेंस परीक्षा का परिणाम, इस लिंक पर जाकर देखे रिज्ल्ट

दरअसल, सतीश वाघ का नाम पुणे के रियल एस्टेट कारोबार के क्षेत्र में बड़े कारोबारी है. और एमएलसी योगेश तिलेकर के रिश्तेदार हैं. इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है. पुलिस के अनुसार अपहरण पुरानी रंजिश किए जाने की संभावना जताई है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, चार लोग शेवरले गाड़ी में आए और हथियार दिखाकर वाघ को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

One Nation One Election: एक देश-एक चुनाव विधेयक लोकसभा में किया जा सकता है पेश, जेपीसी को भेजने की तैयारी में मोदी सरकार

डीसीपी ए. राजा ने कहा, हम मामले के हर एक पहलुओं से जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि घटना का मकसद पहले के किसी विवादों से जुड़ा हो सकता है. वहीं, पुलिस को अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नही मिल पाया है. घटना स्थल के आस-पास व हाइवे से लगे ईलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रही है, लेकिन हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण अधिकारियों ने जांच को गोपनीय रखा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की कोशिश जुट गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H