Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत जहां भी प्रचार करने गए, वहां कांग्रेस का सफाया हो गया।
राठौड़ ने कहा, गहलोत गुजरात गए, वहां कांग्रेस हारी। महाराष्ट्र गए, वहां भी हार मिली। अब वे बिहार में प्रचार करने जा रहे हैं, तो नतीजा पहले से तय है कांग्रेस वहां भी हारने वाली है।

राठौड़ ने कहा कि गहलोत की आदत है हर चीज़ में खामियां निकालने की। यही वजह है कि आज उनका असली मुकाबला विपक्ष से नहीं, अपनी ही पार्टी के नेताओं से है। पहले उन्होंने सचिन पायलट को किनारे किया, और अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से टकराव की स्थिति बना ली है। राठौड़ ने कहा, “कांग्रेस अब पूरी तरह गुटबाजी और नेतृत्व संकट में फंस चुकी है।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गहलोत जनता को भ्रमित करने के बजाय आत्ममंथन करें कि आखिर उनकी मौजूदगी अब हार की वजह क्यों बन रही है। उन्होंने कहा, गहलोत अब भी सत्ता के समीकरण बनाने में व्यस्त हैं, जबकि जनता विकास, सुशासन और पारदर्शिता चाहती है जो केवल भाजपा दे रही है।
राठौड़ ने कहा, अंता उपचुनाव में जिस दिन कांग्रेस का उम्मीदवार हारा, उसी दिन से गहलोत और उनकी टीम इस कोशिश में लग गए कि किसी तरह फिर से मलाईदार पद हासिल किया जाए जैसे बिल्ली के भाग से छीका टूट जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति सत्ता की मलाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जनसेवा उसके एजेंडे में नहीं है। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कोई भी खुद को उम्मीदवार घोषित कर देता है और पार्टी सिर्फ मजबूरी में उस पर मुहर लगा देती है।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा में हर उम्मीदवार का चयन सर्वे, मंथन और जनता की राय के आधार पर होता है। हमारी कोर कमेटी जनता के हित को प्राथमिकता देती है, जबकि कांग्रेस अपनी सत्ता की लड़ाइयों में उलझी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे’, बीजेपी सांसद रवि किशन को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी
- GTA 6 Release Update: Vice City की वापसी में होगी और देरी, रिलीज डेट फिर बढ़ी आगे, जानिए नई तारीख
- अंधाधुंध फायरिंग कर फैलाई थी दहशतः कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया गिरफ्तार, पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस जहां चलाई थी गोलियां
- नहीं रहीं एक्ट्रेस Sulakshana Pandit, 71 साल की उम्र में तोड़ा दम, छत्तीसगढ़ से रहा गहरा नाता …
- ग्वालियर जहरीला गैसकांड: मासूम वैभव और क्षमा की मौत के बाद जागा प्रशासन, 4 साल पुरानी अवैध दुकान सील, संचालक फरार
