नई दिल्ली.  मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप आज सबके लिए चैटिंग का आसान तरीका बन चुका है और सबसे ज्यादा पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप है. प्लैटफॉर्म पर रिसीव होने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स सीधे स्मार्टफोन में सेव होती हैं, जिसके चलते ज्यादा स्टोरेज स्पेस यूज होना यूजर्स की सामान्य शिकायत होती है. वॉट्सऐप पर यूं तो किसी मल्टीमीडिया फाइल के लिए ऑटो-डाउनलोड ऑफ करने का ऑप्शन ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर मिलता है, लेकिन वॉइस मेसेज सारे ऑटो-डाउनलोड ही होते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप की वजह से फोन का स्टोरेज स्पेस तो भरता ही है.
ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स के लिए बेशक कोई दिक्कत न हो, लेकिन लिमिटेड स्पेस फ्री होने पर यूजर्स के लिए यह किसी परेशानी से कम नहीं होगा. स्टोरेज कम होने पर फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि फोन की इंटरनल मेमरी तेजी से क्यों भर जाती है या कौन आपको सबसे ज्यादा मल्टीमीडिया फाइल्स भेजता है तो वॉट्सऐप में यह पता लगाने के लिए कुछ छुपे हुए फीचर्स मौजूद हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप यह पता लगा सकते हैं कि किस दोस्त की वजह से सबसे ज्यादा स्पेस भर रहा है.

आईफोन पर

  • वॉट्सऐप ओपन करें.
  •  सेटिंग्स में जाएं.
  •  डेटा और स्टोरेज यूजेस पर टैप करें.
  • स्टोरेज यूजेस पर टैप करने के बाद आपको दिख जाएगा कि कौन से कॉन्टैक्ट्स फोन पर सबसे ज्यादा स्टोरेज यूज कर रहे हैं.

ऐंड्रॉयड पर

  • वॉट्सऐप ओपन करें.
  •  सेटिंग्स में जाएं.
  •  अब डेटा और स्टोरेज यूजेस में जाएं.