
अटलांटा (यूएसए)। दक्षिण अफ्रीका की मॉडल जोजिबिनी टूंजी ने रविवार को अमरीकी शहर अटलांटा में हुई मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीत लिया. इस खिताब को हासिल करने में जोजिबिनी का ‘अंतिम शब्द’ ट्वीटर पर वाइरल हो रहा है, जिसे सुनते ही आयोजन में मौजूद लड़कियां खुशी से उछल पड़ीं थीं.
प्रतियोगिता के अंतिम प्रश्नोत्तरी राउंड में टूंजी से सवाल किया गया कि आज की तारीख में आप बच्चियों को सबसे महत्वपूर्ण क्या बात सीखाना चाहोगी. इस पर टूंजी ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया लीडरशीप. लीडरशीप एक ऐसी बात है, जो बच्चियों को सीखाए जाने की जरूरत है. टूंजी ने कहा कि यह एक ऐसी चीज है, जिसकी लड़कियां और महिलाएं लंबे समय से कमी महसूस कर रही हैं. ऐसा नहीं है कि हमें नेतृत्व गुण नहीं बल्कि समाज हमसे ऐसी उपेक्षा नहीं करता है.
टूंजी ने कहा कि दुनिया में लड़कियों का शक्तिशाली वजूद है. और हमें हरेक अवसर दिए जाने की जरूत है. और हमें अपना स्थान लेने के लिए यह बात बच्चियों को सिखाने की जरूरत है. समाज में अपनी जगह बनाने और स्थापित होने से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है. टूंजी के जवाब से न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी सहमत हैं.
देखिए टूंजी का जबाव…
Final Word: SOUTH AFRICA#MissUniverse2019 LIVE on @FOXtv. Airing in Spanish on @Telemundo. pic.twitter.com/kk1ySPXxXU
— Miss Universe (@MissUniverse) December 9, 2019