अटलांटा (यूएसए)। दक्षिण अफ्रीका की मॉडल जोजिबिनी टूंजी ने रविवार को अमरीकी शहर अटलांटा में हुई मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीत लिया. इस खिताब को हासिल करने में जोजिबिनी का ‘अंतिम शब्द’ ट्वीटर पर वाइरल हो रहा है, जिसे सुनते ही आयोजन में मौजूद लड़कियां खुशी से उछल पड़ीं थीं.