रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सर्वे कई पार्टियां करा रही होंगी. कुछ पार्टियों ने आंतरिक सर्वे भी करा लिया होगा. लेकिन इन दिनों एक ऑन लाइन सर्वे की चर्चा खूब हो रही है. वाट्सएप पर एक लिंक शेयर हो रहा है. लिंक में लिखा होता है कि आपके 30 सेकंड छत्तीसगढ़ का भविष्य बना सकता है.
लिंक को क्लिक करते ही पहला सवाल होता है 2018 में आप किसे वोट देंगे ? विक्लप दिए जाते हैं – बीजेपी, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस और अन्य. जैसे आप इसमें अपना विकल्प चुनते है दूसरा सवाल आता है- रमन सिंह के कार्यकाल पर आपके विचार क्या है ? बहुत अच्छा, अच्छा, औसत, बुरा या बहुत बुरा. इस सवाल का जवाब देते ही आपके सामने तीसरा सवाल आ जाता है- क्या आप अपने क्षेत्रीय विधायक से खुश है ? विकल्प होते हैं हां या नहीं. जैसे ही आप ने इसका जवाब दिया आपके सामने चौथा प्रश्न होता है- क्या आप 2018 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विधायक पुन: चुनना चाहेंगे ? आपके जवाब देते सवालों का सिलसिला खत्म हो जाता है. और लिखा जाता आपकी रुचि के लिए धन्यवाद.
ये सर्वे इंडिया पल्स के नाम से किया जा रहा है. लेकिन इसे लेकर ही लोगों के बीच में ये चर्चा है कि आखिर ये सर्वे करा कौन रहा है. क्या किसी पार्टी की ओर से ये ऑन लाइन सर्वे कराई जा रही है या फिर कोई कंपनी खुद इस सर्वे के जरिए छत्तीसगढ़ की चुनावी रिपोर्ट तैयार कर रही है ? वैसे राजनीतिक गलियारों में ज्यादातर चर्चा ये है कि ऑन सर्वें सत्ताधारी दल की ओर से कराई जा रही होगी. क्योंकि सर्वें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल के बारे में विशेष रूप से पूछा गया है. हालांकि राजनीतिक दल के लोग ऐसे किसी भी सर्वें से इंकार कर रहे हैं.