रविवार देर शाम NDA ने अपनी बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस बैठक में पीएम मोदी की मौजूदगी में सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लग गई है. इसी फैसले के साथ अब बीजेपी इस कोशिश में जुट गई है कि वह उपराष्ट्रपति का चुनाव किसी तरह निर्विरोध करा दे. यही कारण है कि वह तमाम राजनीतिक दलों से समर्थन जुटा रही है. इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने अपने वरिष्ठ सदस्य व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है. इसी के तहत राजनाथ सिंह और जगन मोहन के बीच बातचीत हुई. वाईएसआरसीपी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सी पी राधाकृष्णन को समर्थन देने का फैसला किया है.

बता दें कि, YSRCP के सात सांसद राज्यसभा में और चार सांसद लोकसभा में हैं, जिनमें से एक लोकसभा सांसद इस समय जेल में हैं. इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया था.

राजनीतिक व्यक्ति से जुड़े व्यक्ति को नहीं चाहती टीएमसी

उधर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने इंडिया गठबंधन से कहा है कि वह विपक्ष का उम्मीदवार किसी गैर-राजनीतिक व्यक्ति (यानी किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए व्यक्ति को नहीं) को चाहती है. वह आम सहमति के पक्ष में है. पिछले बार की तरह नहीं जब उसने मार्गरेट अल्वा के नाम पर सहमति नहीं दी थी. 2022 में धनखड़ बनाम अल्वा मुकाबले में टीएमसी ने ऐन वक्त पर मतदान से दूरी बनाई थी.

विपक्षी दलों से भी जुटाया जा रहा समर्थन

मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा एम के स्टालिन, नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी समेत दूसरे विपक्ष के बड़े नेताओं से भी राजनाथ सिंह ने फोन पर बात कर एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा है. विपक्ष के कुछ दूसरे बड़े नेताओं से आज जेपी नड्डा बात करेंगे और समर्थन मांगेंगे. किरेन रिजिजू भी आज कुछ विपक्ष के बड़े नेताओं से एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m