JioCinema ने भारत में अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए कीमतें कम कर दी हैं. नए प्लान की शुरुआत अब 29 रुपये से हो रही है और इसके साथ JioCinema ओटीटी कैटेगरी में तहलका मचाने जा रहा है जैसा कि उसने टेलीकॉम सेगमेंट में किया था. हालांकि, Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे अन्य लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं जो बेहतर लाभ प्रदान करते हैं. क्या JioCinema अपनी नई प्राइस स्ट्रैटजी के साथ बाजार में कड़ा मुकाबला कर सकता है, इसके लिए हम आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar समेत सभी लोकप्रिय ओटीटी कंपनियों के सबसे सस्से प्लान के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन सा प्लान कितने फायदे प्रदान करता है.
Netflix Mobile plan
नेटफ्लिक्स भारत में कई सारे सब्स्क्रिप्शन प्लान ऑफर करता है. लेकिन देश में उपलब्ध सबसे ज्यादा किफायती प्लान 199 रुपये वाला है. इस मोबाइल ओनली प्लान में कॉन्टेन्ट को 480 पिक्सल रेजॉलूशन की SD क्वॉलिटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है. इस प्लान का फायदा ऐंड्रॉयड फोन, टैबलेट, आईफोन और आईपैड पर मिलता है. ध्यान रहे कि इस नेटफ्लिक्स प्लान के साथ सिर्फ मोबाइल फोन और टैबलेट पर ही कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलता है. यूजर्स एक समय में एक सिंगल डिवाइस पर ही कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं.
Amazon Prime Subscription Plan
अमेजन प्राइम बेसिक मासिक प्लान की शुरुआत 299 रुपये से होती है. इस प्लान को लेने में आपको अमेजन से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर फॉस्ट डिलीवरी की सुविधा भी मिल जाती है. इसके साथ ही इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक का भी एक्सेस मिलता है. अमेज़न प्राइम का एक तीन महीने वाला प्लान भी आता है जिसकी कीमत 599 रुपये है. इस प्लान में अमेजन प्राइम के सभी बेनिफिट जैसे प्राइम म्यूजिक, स्पेशल छूट, प्रोडक्ट की एक या दो दिन में डिलीवरी जैसी सुविधा मिल जाती है.
अमेज़ॅन प्राइम अनुवल प्लान 1,499 रुपये का आता है. इस प्लान में भी प्लान में अमेजन प्राइम के सभी फायदे मिलते हैं. अमेज़न प्राइम का एक लाइट वार्षिक प्लान भी आता है. इस प्लान को लेने में आपको सिर्फ अमेजन म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता बाकी प्राइम के सभी फायदे दिए जाते हैं. इस प्लान में स्ट्रीमिं के दौरान आपको विज्ञापन देखने को मिलेंग.
Disney+ Hotstar Mobile plan
डिज्नी + हॉटस्टार के मोबाइल यूजर्स को 3 महीने के 149 रुपये लगते हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स सिंगल स्क्रिन पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद सुपर प्लान आता है, जिसमें दो यूजर्स लॉग इन कर सकते हैं. इसमें 1080p का रिजॉल्यूशन मिल जाता है. इसके बाद प्रीमियम मेंबर तीन महीने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. प्रीमियम मेंबर्स को तीन महीने के लिए 499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जिसमें चार Screen पर लोग वीडियो देख सकेंगे. इसमें 2160p का रिजॉल्यूशन मिल जाता है.
Zee5
ओटीटी प्लेटफॉर्म सेक्टर में जी5 भी सस्ते प्लान ऑफर करता है. यूजर्स फ्लिपकार्ट सूपरकाइन के जरिए भी जी5 का प्लान खरीद सकते हैं. इसका एक महीने का प्लान मात्र 99 रुपए का है. तीन महीने का प्लान 299 रुपए का है, जबकि एक साल का प्लान 499 रुपए का है.
Sony Liv
सोनी लिव दूसरे कंटेंट के अलावा अपने बनाए शो, वेब सीरीज और फिल्में भी अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाता है. यह तीन कैटिगरी में अपने प्लान ऑफर करता है. LIV Premium के तहत एक महीने का प्लान 299 रुपए का है, जबकि छह महीने का प्लान 699 रुपए का है. एक साल के लिए यूजर्स को 999 रुपए खर्च करने होंगे. LIV Special+ तहत एड के साथ 199 रुपए का प्लान है, जबकि बिना एड के 399 रुपए का प्लान है. वहीं, WWE Network के तहत 299 रुपए का प्लान है.
आपको बता दें कि JioCinema प्रीमियम प्लान वर्तमान में 29 रुपये प्रति माह में अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में सबसे सस्ता प्लान है.