प्रयागराज. बारिश लगते ही वाटरफाॅलों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. लोग झरने में नहाने और इंजाॅय करने जाते हैं, लेकिन कई बार यह मस्ती बड़ी मुसीबत बन जाती है. यूपी के प्रयागराज में एक युवक वाटरफॉल में नहाने गया था. नहाते दौरान एक जोंक उसकी नाक में घुस गई थी. जोंक नाक के भीतर दो हफ्ते तक खून चुसती रही. जब नाक से खून बहने लगा तो युवक अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर ने नाक से जोंक को बाहर निकाला.
प्रयागराज के डॉ. काटजू रोड का निवासी सेसिल एंड्रू गोम्स एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. 4 जून को वह उत्तराखंड घूमने गया था. यहां भालूगाड़ झरने में उसने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की और नहाया भी. वापस घर लौटने के बाद 8 जून काे उसके नाक से हल्की ब्लीडिंग हुई. फिर सेसिल को छींके आने लगी और सिर में दर्द भी होने लगा. शुरूआत में उसने किसी डॉक्टर को दिखाकर कुछ दवाइयां ले ली, लेकिन उससे कोई आराम नहीं हुआ.
नाक के अंदर से निकली जिंदा जोंक
सेसिल ने शहर के एक निजी हॉस्पिटल में नाक के विशेषज्ञ को दिखाया और पूरी बात बताई. डॉक्टर ने नाक में डालने के लिए कुछ ड्रॉप्स दिए. सेसिल ने जब घर आकर ड्रॉप्स नाक में डाली तो अंदर खुजली बढ़ गई. शीशे में देखा तो नाक के अंदर से कुछ कीड़े की तरह दिखा. उसने इसका वीडियो भी बना लिया. 24 जून को सेसिल फिर डॉक्टर के पास पहुंचा और वीडियो दिखाया. डॉक्टर ने दूरबीन डालकर देखा तो वह भी चौंक गए. डॉक्टर को पता चला कि सेसिल के नाक के अंदर जिंदा जोंक है और खून चूस रहा है. इसके बाद डॉक्टर सेसिल को ऑपरेशन थियेटर में ले गए और एंडोस्कोपी के जरिए किसी तरह जोक बाहर निकालना.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक