PAK vs ENG: इंग्लिश टीम इन दिनों पकिस्तान के दौरे पर है, जहां हल ही में दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज संपन्न हुई. मेजबान टीम ने इस सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी की घटना सामने आई है. यह घटना 17 अक्टूबर को हुई थी. उस समय स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे. स्टोक्स ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.
स्टोक्स ने बताया कि कुछ नकाबपोश चोरों ने उनके घर में घुसकर कई कीमती सामान चुरा लिए. चोरी गए सामान में उनका ओबीई (ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) पदक भी शामिल है. ओबीई ब्रिटेन का एक सम्मान है जो राष्ट्र की सेवा के लिए दिया जाता है. स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर चोरी गए सामान की तस्वीरें भी साझा की हैं और चोरों से इन सामानों को वापस करने की अपील की है.
स्टोक्स ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के समय उनकी पत्नी और दो बच्चे घर पर थे. हालांकि, किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इस घटना ने उनके परिवार की भावनात्मक स्थिति पर गहरा असर डाला है. स्टोक्स ने कहा, “सबसे बुरी बात यह है कि इस अपराध को तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे. शुक्र है, मेरे परिवार में से किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है.” बता दें कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
इंग्लैंड को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से मिली हार
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार गई है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया. दूसरे टेस्ट में, जो भी फिर से मुल्तान में खेला गया, इंग्लैंड को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, और उनकी कमजोरियां उजागर हो गईं. इस मुकाबले में टीम ने पर्याप्त प्रदर्शन नहीं किया और हार गई. इसके बाद रावलपिंडी में खेले गए अंतिम टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम अपनी फॉर्म में नहीं लौट सकी. इस मैच में भी उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह, इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में अपनी एकमात्र जीत के बाद लगातार दो मैच हारकर सीरीज 1-2 से गंवा दी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें