शिवा यादव, दोरनापाल. पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ओडिशा के मलकानगिरी जिले में जादुगुड़ा गांव के घने जंगलों में सुबह गांजा की पैकिंग कर तस्करी करने वाले स्थान पर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 2.5 करोड़ बताई जा रही है. साथ ही एक गांजा प्रेसिंग मशीन भी बरामद किया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि जादुगुड़ा से करीब पांच किलोमीटर अंदर घने जंगलों के बीच गांजा तस्करों ने एक प्रेसिंग मशीन लगा रखी है. औऱ वहां से ही पैकिंग कर गांजे की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने सुबह जंगल में छापा मारते हुए 500 किलो गांजा, एक टाटा पिकअप वैन समेत गांजा दबाने वाला प्रेसिंग मशीन जब्त किया है. हालांकि जादुगुड़ा का जंगल घना होने की वजह से तस्कर भागने में कामयाब हो गए. लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि इस तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद दबिश दी गई तो ये गांजा और मशीन बरामद किया गया है. गांजे की कीमत 2.5 करोड़ आंकी जा रही है. गांजा को तस्करी के लिए पैक किया जा रहा था. यहां काम करने वाले गैंग मौके से घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गए है, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा इलाके से गांजा ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. और एक ट्रक से जांच अभियान के दौरान 5 क्विंटल गांजा जब्त किया था. जिसकी कीमत 20 लाख  रुपए थी. सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lgUL0nF3FHo[/embedyt]