मथुरा. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दान राशि की गिनती के दौरान केनरा बैंक से आए कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगा है. मंदिर की दान पेटी की गिनती के दौरान सुरक्षा कर्मियों को शक होने पर बैंक कर्मी अभिनव सक्सेना की तलाशी ली गई. जिसमें उसकी अंडरवीयर से 500 और 200 के नोटों की तीन गड्डियां बरामद हुईं. कुल 500 के 218 और 200 के 98 नोट मौके पर जब्त किए गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक मंदिर में नियमानुसार हर महीने न्यायालय की ओर से नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक के कर्मचारियों द्वारा गुल्लक खोला जाता है. मंदिर की 16 भेंट गुल्लक खुलने का यह ये पिछले तीन दिन से जारी था. शनिवार शाम करीब चार बजे से कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है. जिसके बाद सीसीटीवी चेक कराया गया. इस बीच गिनती कर ने वाले अभिनव की तलाशी ली गई. जिसमें उसके पास से 1 लाख 28 हजार रुपये बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें : Ram Navami 2025 : सीएम योगी ने दी श्रीराम जन्मोत्सव की बधाई, बोले- भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में राम हैं, राम भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सूत्र हैं
अन्य दिनों में भी की थी चोरी
संबंधित कर्मी से पूछताछ शुरू हो चुकी है. इस बीच उसने खुलासा किया है उसने अन्य दिनों में भी चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से 8 लाख रुपये और बरामद कर किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी अभिनव सक्सेना की पत्नी सीए है और वह मथुरा के अशोक सिटी में किराए पर रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें