बालों में कलर लगाना अब बहुत आम बात हो चुकी है. कुछ लोग कलर का प्रयोग सफेद बालों को छुपाने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग फैशन ट्रेंड को फॉलो करने के लिए बालों पर तरह-तरह का कैमिकल बेस्‍ड कलर लगवाते रहते हैं. ऐसे में कई बार कलर बालों के साथ-साथ स्‍कैल्‍प पर भी लग जाता है, जो स्कैल्प की सेहत के लिए खराब तो होता ही है साथ ही इसके स्‍पॉट्स को रिमूव करना बहुत ज्‍यादा मुश्किल होता है.

जाहिर है स्‍कैल्‍प पर यदि दाग नजर आएं तो यह बहुत ही भद्दा लगता है. इसलिए आपको आज हम बताएंगे कि किस तरह आप स्‍कैल्‍प पर लगे हेयर डाई के कलर्स को घरेलू नुस्‍खों से रिमूव कर सकती हैं. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

  1. जब भी आप बालों में डाई लगाने के लिए तैयारी कर रही हों, तो आपको एक टॉवल को गीला करके अपने पास रख लेना चाहिए और जैसे ही त्‍वचा पर  डाई लगे तो तुरंत ही आपको उस गीले कपड़े से त्‍वचा को पोछ लेना चाहिए.
  2. डाई लगाने से पहले आपको चेहरे और हाथों को अच्‍छी तरह से मॉइश्‍चराइज करना चाहिए. ऐसा करने से डाई के दाग त्‍वचा पर नहीं लगते हैं.
  3. डाई करने से पहले ही बालों को अच्‍छी तरह से कॉम्‍ब करके सुलझा लें. ऐसा करने से बालों में डाई लगाते वक्‍त उन्‍हें सुलझाने में टाइम वेस्‍ट नहीं होगा.
  4. हमेशा हेयर कलर को बालों की रूट्स को छोड़ कर ही लगाना चाहिए और कलर करते वक्‍त बालों में कॉम्‍ब करना हो तो आपको रूट्स पर कॉम्‍बिंग नहीं करनी चाहिए. इससे स्कैल्प पर कलर लग सकता है.
  5. कभी भी ग्‍लव्‍ज में कलर को लेकर बालों में तेल की तरह मत चुपड़ें ऐसा करने से आपके 2 नुकसान होंगे. पहला स्कैल्प पर कलर लग जाएगा, दूसरा आपके बालों की रूट्स पर कलर लग जाएगा जिससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

स्‍कैल्‍प पर लगे हेयर कलर के दाग छुड़ाने के टिप्‍स जानें

  1. कलर लगाने के बाद आपको 30 से 45 मिनट के अंदर ही बालों को वॉश कर लेना चाहिए. “बहुत सारे लोगों को यह भ्रम होता है कि जितनी देर बालों में कलर लगाएंगे, उतना अच्‍छा रंग बालों में आएगा मगर आप यदि बालों में जरूरत से ज्‍यादा देर तक बालों में कलर लगाकर रखती हैं, तो आपके बाल ड्राई भी हो जाते हैं और टूटने भी लग जाते हैं.”
  2. जितनी देर तक त्‍वचा पर या स्कैल्प पर हेयर कलर लगा रह जाता है, वह रंग पक्‍का होता जाता है और उसे त्‍वचा से रिमूव करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आपको 30 से 45 मिनट के अंदर ही हेयर कलर को रिमूव कर देना चाहिए.
  3. यदि आपके स्‍कैल्‍प पर हेयर कलर के दाग लग जाते हैं और बालों को शैंपू करने पर भी नहीं जाते हैं, तो आप गुलाब जल में 5 बूंद नींबू का रस मिक्‍स करें और उस कॉटन बॉल की मदद से इन दागों को साफ करें. डायरेक्‍ट नींबू कभी न लगाएं वरना आपकी स्‍कैल्‍प पर इरिटेशन हो सकती हैं और बालों का रंग भी फेड हो सकता है.
  4. आप दूध और शहद के घोल से भी हेयर कलर के दाग को साफ कर सकती हैं. आपको बता दें कि दूध और शहद दोनों में ही ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, तो आपको यह मिश्रण लगा कर बहुत देर के लिए बालों में नहीं छोड़ना है क्‍योंकि इससे बालों का कलर फेड हो सकता है.
  5. आप एलोवेरा जेल की मदद से भी स्‍कैल्‍प पर लगा हुआ हेयर कलर रिमूव कर सकती हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल को आप डायरेक्‍ट स्‍कैल्‍प पर लगाकर कुछ देर मसाज करें और फिर बालों में ही लगा लगा छोड़ दें. दूसरे दिन आप शैंपू से बालों को वॉश कर सकती हैं.
  6. दही और बेसने से बालों को वॉश कर लें. ऐसा करने से भी आपको बहुत फायदा होगा. इससे डाई के जो दाग आपकी स्‍कैल्‍प पर लगे हुए हैं, वह तो रिमूव हो ही जाएंगे साथ ही स्‍कैल्‍प को एक्‍सफोलिएट करने के लिए भी यह घरेलू नुस्‍खा बहुत अच्‍छा रहता है.