बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र महिला बसपा विधायक रामबाई का दर्द एक बार फिर जुबां पर आया और आंखों के रास्ते बयां हो गया. बसपा की आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने जेल में बंद अपने परिजनों के लिए पीड़ा व्यक्त की. परिजनों को याद कर रामबाई रोने लगी.
दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा की दबंग विधायक रामबाई परिहार के परिजन कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जेल में बंद हैं. उन्हें जमानत नहीं मिल रही है. बस यही अक्सर जुबां पर आ जाता है. ताजा मामला संत गाडगे महाराज की जयंती का है. उनके निवास पर संत गाडगे जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा की प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसी दौरान पथरिया विधायक रामबाई ने कहा कि लोग कहते हैं कि क्या आप भाजपा या कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी ? तो मैं कहती हूं कि कांग्रेस और भाजपा में मैं कभी नहीं जाऊंगी. चाहे कुछ भी हो जाए. मैं घर पर बैठी रहूंगी, लेकिन कांग्रेस और भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है. मैं हर कीमत पर बसपा में रहूंगी और बसपा से ही चुनाव लडूंगी. उन्होंने कहा कि लोग चर्चा करते हैं कि अब रामबाई को बीएसपी से टिकट नहीं मिलेगी, उनके साथ कोई नहीं है. वह किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. उनके साथ कोई नहीं है, उनके परिवार वाले जेल में बंद हैं.
मैं आप लोगों को एक बात बता दूं कि चाहे कोई भी अंदर हो या बाहर हो, मैं हार मानने वाली नहीं हूं. जब से मैंने इतने लोगों को देखा है मेरे पैर जमीन पर नहीं हैं. मैं खुद इस चीज को महसूस कर सकती हूं कि इतने सारे लोग मेरे साथ हैं. लोग कहते हैं कि रामबाई के साथ कोई नहीं है, लेकिन जब मैं आपको देखती हूं तो लगता है कि मैं अकेली नहीं हूं. इतना कहते हुए रामबाई की आंखें छलछला आई. उनके परिजनों के जेल में बंद होने का दर्द भी सामने आ गया.
रामबाई ने कहा कि उनके पति, देवर और भाई जेल में बंद है. इसके बाद भी ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं कभी आपसे दूर रही हूं. मैंने आपके कभी काम न किए हो, कभी किसी की समस्याएं हल न की हो. मेरे बेटे का एक्सीडेंट हुआ. 1 साल तक मैं खुद परेशान रही. मेरा बेटा अभी भी ठीक से चल फिर नहीं सकता. उन्होंने कहा मैं दु:खी जरूर हूं, लेकिन टूटी नहीं हूं. मेरे पति और देवर झूठे केस में जेल में बंद हैं. भाजपा और कांग्रेस के लोग मिलकर उन्हें बाहर नहीं निकलने देना चाहते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक