संदीप शर्मा, विदिशा। एमपी के विदिशा पुलिस के लिए एक युवती की मौत अबूझ पहेली बन गई है। पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा कि मामले की जांच कहां से शुरू किया जाए। पुलिस की आस अब युवती को पोष्टमार्टम रिपोर्ट पर आकर टिक गई है, जहां से कुछ क्लू मिल सके। दरअसल कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में युवती को महिला (पहचान नहीं हुई है) ने प्रसाद खाने के लिए दिया था। कोचिंग पहुंचते ही युवती को चक्कर आने लगे। इसकी जानकारी कोचिंग वाले ने फोन कर युवती के पिता को दी। आनन-फानन में लोग युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो दिन चले इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच महिला पर आकर टिक गई है।

MP में सील होगी ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टीः बिल्डिंग का कमर्शियल यूज करने वालों की होगी जांच, प्रॉपर्टी के लैंड यूज में बदलाव करने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में इलाज करवा रही 18 वर्षीय राघवजी कॉलोनी निवासी हर्षिता यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। हर्षिता के पिता जितेंद्र ने बताया कि उनकी छोटी बेटी पहले से विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती है। बुधवार को हर्षिता घर से निकलने के बाद अपनी छोटी बहन को खाना देने के साथ कोचिंग गई थी।
चाचा ससुर बना दरिंदा: बहू से किया रेप, आत्मग्लानि में भतीजे ने कर लिया सुसाइड

जितेंद्र ने बताया कि कोचिंग से उन्हें फोन आया कि आपकी बेटी को चक्कर आ रहे हैं। वह उल्टी कर रही है। उसे विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी छोटी बेटी भर्ती थी। हर्षिता ने अपनी छोटी बहन को बताया कि अस्पताल से कोचिंग जाते वक्त एक महिला उसे मिली थी जिसने उसे खाने को प्रसाद दिया था। उसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं पिता का कहना है कि जिस भी महिला ने इस प्रकार मेरी बेटी को प्रसाद में जहरीला पदार्थ खिलाया है उक्त महिला का पता किया जाना चाहिए, जिससे अन्य बेटियों को भी सुरक्षित रखा जा सके। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जबलपुर अस्पताल अग्निकांड मामला: संचालक निशिंत गुप्ता ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका, घटना के बाद से है फरार

पीएम रिपोर्ट में मौत की सही वजह सामने आएगी

विदिशा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉक्टर वैभव जैन ने बताया कि युवती को जब अस्पतताल लाया गया था, तब उसकी गंभीर स्थिति थी। आईसीयू में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट में मौत की सही वजह सामने आएगी। वहीं मामला जहर खुरानी का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल मामला पुलिस को भी बता दिया गया है।

मनचले की चप्पल से पिटाई का LIVE VIDEO: ऑटो में बैठी युवती से भीख मांगने के दौरान की छेड़छाड़, युवती ने बीच सड़क पर चप्पलों की बरसात की, आधे घंटे तक चला ड्रामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus