हापुड़. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद कई दलों के नेता घटनास्थल में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बीच आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी लखीमपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान पुलिस ने जयंत चौधरी और उनके समर्थकों को उन्हें हापुड़ के बृजघाट टोल पर रोकने की कोशिश की. जहां रालोद समर्थकों ने गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की करके जयंत चौधरी की गाड़ी को टोल के पार निकाल दिया. जयंत चौधरी का काफिला लखीमपुर की ओर निकल गया.

बता दें कि हापुड़ नेशनल हाईवे 9 टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही हापुड़ जिले में धारा 144 लागू है. वहीं, लखीमपुर खीरी जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के एक समूह को दो स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने कथित तौर पर कुचल दिया, जिससे हुई हिंसा में किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा घटना में शामिल वाहनों में एक में यात्रा कर रहा था.

देखें वीडियो-