हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सैंकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। लेकिन इस बीच जिन नेताओं को लोगों की जनसेवा की जिम्मेदारी मिली है, वे उनकी शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां बीमारों को जिंदगी और मौत के बीच झूलता छोड़ भागीरथपुरा के पार्षद कमल वाघेला झूला झूलकर मौज कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी बना मौत का कारण: महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 मौतें दर्ज

भागीरथपुरा में दूषित पानी का मामला सामने आने के बावजूद जिम्मेदारों की बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां जलकार्य प्रभारी बबलू शर्मा का एक आयोजन में खाना परोसते फोटो वायरल हो रहा है। जिनकी तस्वीर शनिवार की है। वहीं इलाके के पार्षद कमल वाघेला का झूला झूलते वीडियो वायरल हो रहा है। जनप्रतिनिधियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

यह भी पढ़ें: इंदौर के दूषित पानी पर सियासत: उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका

बता दें कि नगर निगम के जिस जलकार्य विभाग प्रभारी बबलू शर्मा की तस्वीर आयोजन से सामने आई है, स्वच्छ पानी देने की जिम्मेदारी उन्हीं के विभाग की है। वहीं वार्ड के पार्षद कमल वाघेला मंगलवार शाम गार्डन में सुकून से झूला झूलते नजर आए। ऐसे में जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब जनता साफ़ पानी के लिए गुहार लगा रही थी, मौतों से जूझ रही थी, तब उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें पीने का साफ़ पानी मुहैया क्यों नहीं कराए ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H