रायपुर– संत व कवि पवन दीवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भावुक हो गए. वे अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए. उनकी आंखें नम हो गई. मंच पर वे अपनी आंसुओं को रोक नहीं पाए. इससे जान सकते हैं कि संत पवन दीवान के प्रति उनकी कितनी श्रद्धा थी. भूपेश बघेल को सख्त व अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी इस भावना को लोग पहली बार देखा.
भूपेश बघेल जब लोगों को संबोधित करने पहुंचे तो संत दीवान का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि संत पवन दीवान जब केयूर भूषण से चुनाव हार गए तो उन्होंने एक कविता लिखी. इस कविता को उन्होंने शानदार तरीके से पढ़ा. जिसे सुनकर सब भाव विभोर हो गए.
इस बार के चुनाव में हम गए काम से,
बदनाम कर दिया चंदा के नाम से,
इंसानियत को झोंक दो मंदिरा के झील में,
ऐसा कभी ना हो सका अपने राम से,
इस बार के चुनाव में हम गए काम से.
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में आज विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा संत पवन दीवान श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीडब्ल्यूडी व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर प्रमोद दुबे तथा पूर्व पार्षद ज्ञानेश शर्मा शामिल हुए.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iJAYQ2ucrtg[/embedyt]