सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधायक दल के लिए व्हिप जारी किया है। जिसमें सभी को लंच के बाद शुरू होने वाली विधानसभा की कार्यवाही में उपस्थित रहने की बात कही गई है। साथ ही पूरे मानसून सत्र में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के भी निर्देश दिए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक दल के लिए व्हिप जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक पक्ष के प्रत्येक सदस्य को एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि षोडस मध्य प्रदेश विधानसभा के वर्तमान तृतीय सत्र में विधानसभा के आगामी कार्यकारी दिवसों में (2 से 19 जुलाई 2024) की संपूर्ण कार्यवाही के दौरान पूरे समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और मतदान की स्थिति में अनिवार्य रूप से शासन के विपक्ष में वोट करें।

यहां बिगड़ सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था: नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

आपकों बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो चुका हैं। आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन है। सत्र की कार्रवाही 19 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। वहीं मानसून सत्र में मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट (3 जुलाई को) पेश करेगी।

जानवरों से भी बदतर सलूक: युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, अश्लील हरकत कराई, गुप्तांग में करेंट और पेट्रोल डालकर की निर्दयता, VIDEO वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m