गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, गौरव जैन. पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से गांजा बरामद किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी के साथ 2 मोबाइल जब्त किया है. जब्त गांजा और वाहन की कुल कीमत 7 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक कल्याण एलिसेला को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर की ओर से एक सफेद कलर की बोलेरो से गांजा की तस्करी की जा रही है. जो पेण्ड्रा होकर मध्यप्रदेश की ओर गुजरने वाली है. थाना पेण्ड्रा और एंटी नारकोटिक्स सेल जीपीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 गांजा तस्करों को धरदबोचा है. बिलासपुर से पेण्ड्रा वाले रास्ते मे नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग और तलाशी लिए जाने के दौरान एक सफेद कलर की बोलेरो MP-18 T 3146 से 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

थाना पेण्ड्रा में तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कायम कर तस्करों से बोलेरो, 32 किलोग्राम गांजा, 2 मोबाइल कुल कीमती 7,56,300 रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी अरविंद सेन निवासी सोहागपुर शहडोल, अरुण पटेल सोहागपुर पडरिया शहडोल (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है.