सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की चपत लगाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दर्शल दिसंबर 2021 से अपने अन्य सहयोगियों के साथ बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, राजपुर,वाड्रफनगर क्षेत्र में कलिंग एग्रो बिजनेस के नाम से कार्यालय खोलकर रामानुजगंज में यह गिरोह लोगों को ठगी की थी.
बता दें कि, ठगों ने अलग-अलग कैंप बनाकर पौधा बेचने और उसकी देखरेख करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाकर यह कहा जाता था कि ऑर्गेनिक खाद आप लोगों को दिया जाएगा. पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इसकी डीलरशिप भी दी जा रही है और इसके लिए कुछ रकम जमा करनी होगी और कंपनी के द्वारा खाद आप तक पहुंचाया जाएगा. जिसमें डीएपी और यूरिया भी कंपनी लाकर देगी आप बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए बकायदा आरोपियों द्वारा एग्रीमेंट पेपर तैयार कर प्रार्थी को दिया जाता था.
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केवल बलरामपुर जिले में 80 लाख रुपए की ठगी की जा चुकी है. वहीं उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड राज्यों में ठगी कर लगभग 3 करोड़ का चूना लोगों को लगा चुके हैं. इनके खिलाफ यहां भी मामले पंजीबद्ध है.
पकड़े गए आरोपियों के पास से कार नंबर यूपी 32 ई व्ही 6566 और 75000 रुपए नगदी के साथ 6 नग मोबाइल और कई सिम कार्ड जब्त की गई है. फिलहाल 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया है और दो आरोपियों को टीम अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय ला रही है. इस पूरे मामले में अन्य और लोगों की भी शामिल होने की जानकारी मिली है. जिस पर पुलिस लगातार जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक