विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। मरवाही वन मंडल के ग्राम अंडी में आज कुएं में एक सफेद भालू का शव तैरते देख हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कुए से निकाल कर उसे मरवाही परिक्षेत्र कार्यालय ले गए हैं, जहां विधिवत पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आज सुबह अंडी गांव के लोगों ने गांव के ही रहने वाले सुंदर लाल के घर के बाड़ी में स्थित कुएं में एक सफेद भालू का शव तैरते देखा. यह बात आग की तरह गांव में फैली और सफेद भालू को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए. इसके बाद लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सफेद भालू के शव को कुएं से बाहर निकाला.
वन अधिकारियों की माने तो पूरा क्षेत्र में भालू काफी संख्या में हैं, और ये भालू घूमते-घूमते गांव का रुख भी कर लेते हैं. शायद यह सफेद भालू भी इधर ऐसे ही आ गया होगा और कुएं में गिर गया होगा. फिलहाल, भालू के शव को कुएं से बाहर निकालकर उसे परिक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा.