दिल्ली. देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. वहीं अब White Fungus के मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बिहार की राजधानी पटना में White Fungus के 4 मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. व्हाइट फंगस बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर केंद्र सरकार सख्त, नोटिस भेजकर सात दिनों में मांगा जवाब…

White Fungus से भी कोरोना की तरह ही फेफड़े संक्रमित होते हैं. वहीं शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी इसका संक्रमण फैल सकता है. PMCH के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ एसएन सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चार मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे, लेकिन उनको कोरोना था ही नहीं. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव थे. टेस्ट कराने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वे White Fungus से संक्रमित हैं.

इसे भी पढ़ें- Happy BirthDay Babita : कई वर्षों तक थीं पति से अलग, ये है कारण…

एंटी फंगल दवा देने से ठीक हुए मरीज

हालाकि राहत की बात ये है कि एंटी फंगल दवा देने से ही चारों मरीज ठीक हो गए. डॉक्टर्स के मुताबिक White Fungus से भी फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं. HRCT कराने पर कोरोना जैसा ही संक्रमण दिखाई देता है. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर एचआरसीटी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो व्हाइट फंगस का पता लगाने के लिए बलगम कल्चर की जांच जरूरी है.

उन्होंने बताया कि White Fungus का रीजन भी ब्लैक फंगस की तरह की इम्युनिटी कम होना ही है. उन लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है जो डायबिटीज के मरीज हैं. या फिर लंबे समय तक एस्टेरॉयड दवाएं ले रहे हैं.