दिल्ली। हाल ही में दुनिया के सबसे ताकतवर आफिस
व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे गढ़े जाने लगे फिर व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री को अनफॉलो कर दिया। अब उसपर व्हाइट हाउस ने सफाई दी है।
व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए बताया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति की विदेश यात्रा के दौरान मेजबान देशों के अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट को थोड़े समय के लिए फॉलो करता है ताकि वे यात्रा के दौरान मिले संदेशों को रीट्वीट कर सकें। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारत की यात्रा पर आए थे। उस दौरान व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिकी राजदूत, केन जस्टर के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना शुरू किया था। जिसके बाद भारत में मोदी के पक्ष में तरह तरह की कहानियां गढ़ी जाने लगी।
इसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने इन सभी छह अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गई है। इस बारे में एक पत्रकार ने जब व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से सवाल किया तो उन्होंने ये बात बताते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहाकि अमेरिका और भारत के संबंध सबसे मधुर दौर में हैं। व्हाइट हाउस भारत सरकार के साथ बेहद अच्छे संबंध रखता है।