बक्सर। जिले में प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से बेशकीमती सफेद चंदन के दो पेड़ों की चोरी ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सनसनीखेज वारदात रविवार 21 दिसंबर की देर रात को अंजाम दी गई जब शातिर चोर मंदिर से सटे एसडीएम आवास की चहारदीवारी फांदकर भीतर घुसे और दोनों सफेद चंदन के पेड़ों को काटकर फरार हो गए। चोरी किए गए पेड़ों की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

इलाके में हड़कंप मच गया

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की यह बड़ी वारदात प्रशासनिक आवास के बिल्कुल नजदीक हुई जहां आमतौर पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को दर्शाती है।

चोरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी

मामले को लेकर मंदिर प्रशासन और पुलिस अधिकारी फिलहाल मीडिया के सामने खुलकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन के अनुसार कुछ लोगों ने नींद खुलने पर चोरों को सफेद चंदन की लकड़ियां चहारदीवारी के बाहर ले जाते देखा था। जब लोगों ने उनका पीछा किया तो चोरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। चोरों की संख्या पांच से छह के बीच बताई जा रही है।

कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही

घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस चोरी के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग जल्द से जल्द मामले के खुलासे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।