रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के लेबड नयागांव फोरलेन पर ग्राम सादलपुर में आज जमकर ओलावृष्टि हुई। हाईवे किनारे के खेतों में ओले से जमा हो गए। पूरा गांव कश्मीर जैसा नजर आने लगा। शाम 4 बजे अचानक मौसम बदला और कुछ ही समय में तेज बारिश होने लगी।

बारिश में 50 ग्राम तक के ओलों की बारिश शुरू हो गई। पूरे क्षेत्र में देखते ही देखते चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई । लेबड़ नयागांव हाईवे मार्ग पर करीब 1 घंटे तक यातायात बंद रहा। क्योंकि पूरी सड़क पर ओलों से बिछ गई थी। पूरा का पूरा गांव कश्मीर जैसा हो गया।

भोपाल की सैर पर निकले पर्यटन मंत्री: परिवार के साथ लिया बोटिंग का मजा, पर्यटकों से की ये अपील

कई मकानों को भी हुआ नुकसान

ओले गिरने से कई मकानों को भी नुकसान हुआ है। ओले की बारिश रुकते ही लोग मस्ती के साथ झूमने लगे। यहां के लोगों को कश्मीर जैसा आनंद आने लगा। बच्चे हो या बड़े हर कोई बर्फ की मस्ती में आनंद लेता हुआ दिखाई दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H