दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस के चलते ताबड़तोड़ मौतों का सिलसिला जारी है। इसके बावजूद बहुत बड़ी आबादी का देश होने पर भी भारत में कोरोनावायरस का कहर सीमित है। इसके लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की जा रही है।
कोरोनावायरस से निपटने के सरकार के कदमों की जमकर तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है। भारत की तरफ से उठाए गए कदमों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत जिस अक्रामक तरीके से कोरोनावायरस से निपट रहा है। वो शानदार है। उसकी जितनी तारीफ की जाय कम है।
डब्लूएचओ के मुखिया ने कहा कि भारत बेहद घनी आबादी वाला देश है और इतनी घनी आबादी वाले देश में कोरोनावायरस बड़ा तांडव मचा सकता है लेकिन भारत सरकार ने बेहद अक्रामक कार्रवाई करते हुए इस वायरस को बेहद सीमित कर रखा है। वो भारतीय प्रयासों से बेहद खुश दिखे।
माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत ने दो गंभीर बीमारियों स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया को रास्ता दिखाया है। भारत में जबरदस्त क्षमता है। वो शानदार तरीके से पहले भी बीमारियों से निपट चुका है और कोरोनावायरस से भी बेहद अक्रामक और शानदार तरीके से निपट रहा है। हमें उम्मीद है कि भारत पूरी दुनिया को इससे निपटने में रास्ता दिखाएगा।