Bihar News : बिहार में चल रही सियासी उठापटक पर अब विराम लग चुका है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ मिल गए हैं. नीतीश कुमार आज शाम भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे. वहीं भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाया है. ये दोनों नेता नई सरकार में उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. जिनकी चर्चा भी सियासी पारे में तेज हो गई है. आइये जानते हैं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा कौन है, जो बिहार के उप मुख्यमंत्री होंगे
कौन हैं सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. साथ ही विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं. सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं. वह बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. सम्राट चौधरी शकुनि चौधरी के बेटे हैं जो समता पार्टी के फाउंडरों में से एक हैं. वह खुद भी सांसद और विधायक रह चुके हैं.
सम्राट चौधरी साल 1990 में राजनीति में आए थे. वह विधान परिषद के अनुसार, वह 1995 में एक राजनीतिक मामले में 89 दिन के लिए जेल गए थे. वह साल 2000 और 2010 में परबत्ता से विधायक चुने गए थे. 2014 में नगर विकास विभाग मंत्री रहे. 2018 में आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री बने थे.
कौन हैं विजय सिन्हा
भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा बीजेपी के जाने माने नेता हैं. विजय सिन्हा का जन्म वर्ष 1967 में हुआ. वह आरएसस बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता शारदा रमण सिंह बाढ़ के हाई स्कूल में प्रभारी प्रिंसिपल रह चुके हैं. वह एएन कालेज में स्नातक के दौरान एबीवीपी के सक्रिय सदस्य रहे. उन्होंने बेगूसराय के पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया. साथ ही 1985 में बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के सचिव रहे.
पहली बार 2013 में उन्हें भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया. इससे पहले वर्ष 2000 में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन प्रभारी भी रहे. 2004 में बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने. वह इसके बाद बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और बेगूसराय और खगड़िया के क्षेत्रीय प्रभारी का जिम्मा भी संभाला. वर्ष 2005 में विजय सिन्हा को पहली बार लखीसराय से विधायक चुना गया. 2010 से फिर लगातार इस सीट से विधायक हैं. 2017 में नीतीश सरकार में मंत्री रहे. वह भाजपा के समर्पित नेताओं में गिने जाते हैं. नीतीश कुमार से विधानसभा में अक्सर वह अपनी तीखी तकरार के लिए जाने जाते रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक