सौम्या स्वामीनाथन ने किया ट्वीट
सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि WHO आइवरमेक्टिन दवाई के इस्तेमाल के खिलाफ है. किसी भी दवा की सुरक्षा और साथ ही वो कितनी प्रभावी है इसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए. स्वामीनाथन के मुताबिक इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ क्लीनिकल ट्रायल में होना चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में मर्क नाम की कंपनी का एक बयान भी अटैच किया है, जिसमें इस दवा के बारे में बताया गया है.
<
Safety and efficacy are important when using any drug for a new indication. @WHO recommends against the use of ivermectin for #COVID19 except within clinical trials https://t.co/dSbDiW5tCW
— Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) May 10, 2021
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए रेमडेसिविर, आइवरमेक्टिन, टोसिलिजुमैब, एनोक्सापारिन इंजेक्शन, डेक्सामेथासोन टैबलेट जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले साल मलेरिया के खिलाफ दी जाने वाली दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को लेकर भी काफी विवाद हुआ था, जिसे WHO ने अब तक मंजूरी नहीं दी है. भारत में रेमडेसिविर की इस वक्त सबसे ज्यादा मांग है और भारत सरकार ने इस एंटी वायरल इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी दी. साथ ही दूसरे देशों से इसे आयात भी किया जा रहा है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material