न‌ई दिल्ली. नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. इस दौरान सभी मोदी कैबिनेट में सीट बंटवारे पर नजर जमाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 33 सीटें मिली है. ऐसे में मोदी कैबिनेट में यूपी के मंत्रियों का कोटा भी कम होना निश्चित माना जा रहा है. पिछली सरकार में यूपी से मोदी कैबिनेट में 12 मंत्री थे. उनमें से 7 मंत्री चुनाव हार गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी से कुछ ही सांसद को मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. ऐसे में नई मोदी कैबिनेट में एनडीए के यूपी में घटक दल अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल और रालोद मुखिया जयंत चौधरी को कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है. इसके अलावा पिछली कैबिनेट के जिन 4 मंत्रियों ने जीत दर्ज की है. उनमें लखनऊ से राजनाथ सिंह को भी दोबारा मंत्री बनाया जा रहा है.

Modi 3.0 Cabinet : उत्तर प्रदेश के ये सांसद बन सकते हैं मंत्री, देखिए संभावित मंत्रियों को पूरी सूची

बरहाल पिछली बार राज्यसभा कोटे से मंत्री बने बीएल वर्मा के लिए इस बार राह आसान नहीं है. मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में यूपी से जो नाम फाइनल हुए हैं, उनमें राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, जितिन प्रसाद, कमलेश पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है.

Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, सिर्फ Lalluram.Com पर देखें कौन-कौन हैं वो चेहरे जो आज बनेंगे मंत्री

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का मंत्री बनाना लगभग तय है, क्योंकि राजनाथ सिंह भाजपा के दिग्गज नेता हैं और पिछली कैबिनेट में केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं. इसके अलावा 2005 से लेकर 2009 और 2013 से 2014 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं.

Chai Par Charcha: शपथ ग्रहण से पहले मोदी ने संभावित मंत्रियों से की ‘चाय पर चर्चा’, बोले- 5 साल का रोडमैप तैयार, 2047 तक….

बीएल वर्मा

राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है. पीएम आवास पर हुई संभावित मंत्रियों की बैठक में वह भी शामिल हुए. बदायूं संसदीय सीट पर भाजपा भले ही चुनाव हार गई है, लेकिन बीएल वर्मा के मंत्री बनने की संभावना बनी हुई है. पिछली सरकार में वह सहकारिता राज्यमंत्री रहे थे. पीएम मोदी, अमित शाह से निकटता होने की वजह से इनके दोबारा मंत्री बनने की संभावना बनी हुई है.

एसपी सिंह बघेल

मोदी कैबिनेट 3.0 में इस बार फिर एसपी सिंह बघेल को शामिल किया गया है. उन्हें पहले विधि एवं न्याय राज्य मंत्री बनाया गया. हालांकि बाद में उनका मंत्रालय बदलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री का जिम्मा दिया गया. बघेल आगरा सीट से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 2.71 लाख मतों के अंतर से हराया है. दलित समुदाय से आते हैं.

Modi Cabinet मंत्री सूची: सबसे ज्यादा महाराष्ट्र-यूपी से बने 6-6 मंत्री, जानें बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी, पंजाब, दिल्ली से असम-बंगाल और…किन-किन राज्यों से कौन-कौन बन रहा मंत्री

जितिन प्रसाद

पीलीभीत लोकसभा सीट के नवनिर्वाचित सांसद जितिन प्रसाद का नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में मंत्री बनना फाइनल हो गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें इस बाबत सूचित कर दिया गया है. रविवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे जितिन प्रसाद प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं.

Ram Mohan Naidu: मोदी 3.0 कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री, जानिए कौन हैं TDP सांसद राम मोहन नायडू? मिल चुका है संसद रत्न पुरस्कार  

कमलेश पासवान

गोरखपुर जिले के बांसगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी कमलेश पासवान के नाम पर भी अंतिम मुहर लग गई है. कमलेश भाजपा के दिग्‍गज नेता माने जाते हैं. वे बांसगांव लोकसभा सीट से 2009 से लगातार जीत रहे हैं. 2019 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सदल प्रसाद को हराया. कमलेश 2002 में बांसगांव निर्वाचन क्षेत्र से ही विधायक भी चुने जा चुके हैं.

पंकज चौधरी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कोटे से पंकज चौधरी मंत्री बन रहे हैं. पंकज चौधरी ओबीसी वर्ग के कुर्मी समुदाय से आते हैं. वो महाराजगंज से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. इस सीट पर पंकज चौधरी ने कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 35451 वोटों से हराया है. पंकज चौधरी ने सातवीं बार लोकसभा का चुनाव जीता है.

शपथ ग्रहण से पहले मोदी के लिए आई बुरी खबर, अजित पवार गुट हुआ नाराज, फडणवीस मनाने पहुंचे, अब आगे क्या होगा…?

अनुप्रिया पटेल

मोदी कैबिनेट में अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल को भी जगह दी गई है और आज वो मंत्री पद की शपथ लेंगी. अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल को इस बार उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट से टिकट दिया था. अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 मतों के अंतर से हराया है. नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रही अनुप्रिया पटेल अक्टूबर 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से अपना दल की अध्यक्ष हैं.

Narendra Modi Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

जयंत चौधरी

भाजपा की सहयोगी पार्टी रालोद के दोनों प्रत्‍याशी चुनाव जीत गए हैं. अब रालोद मुखिया जयंत चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. चुनाव से ठीक पहले जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हुए थे. बता दें कि जयंत चौधरी पश्चिम यूपी में जाट और किसान बाहुल्य इलाके से आते हैं. इस बार भाजपा के जाट फेस और कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान चुनाव हार गए हैं. जयंत भी जाट हैं, ऐसे में भाजपा इस समुदाय को साधने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी.

शपथ ग्रहण से पहले ‘चाय पर चर्चा’: मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी सांसद PM आवास पहुंचे, चल रही मोदी की चाय पार्टी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H